बारिश ने बैठाया ईंट भट्ठों का भट्ठा

बेमौसम बरसात से खराब हुई कच्ची ईंटेंगोपालगंज : जिले में इस बार बेमौसम हुई बरसात से भट्ठा मालिकों को बड़ा नुकसान हुआ है. अनुमानत: हर भट्ठे में पांच से आठ लाख तक का नुकसान हुआ है. जो ईंटें बनायी गयी थी, उनमे पानी भर जाने से बनी ईंटें खराब हो गयी. इस नुकसान को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 6:03 PM

बेमौसम बरसात से खराब हुई कच्ची ईंटेंगोपालगंज : जिले में इस बार बेमौसम हुई बरसात से भट्ठा मालिकों को बड़ा नुकसान हुआ है. अनुमानत: हर भट्ठे में पांच से आठ लाख तक का नुकसान हुआ है. जो ईंटें बनायी गयी थी, उनमे पानी भर जाने से बनी ईंटें खराब हो गयी. इस नुकसान को लेकर भट्ठे वाले ईंट का दाम भी बढायेंगे. जिले में कुल 96 ईंट भट्ठा पर लाखों की बरबादी हुई है. कुछ तो उठा कर रख दिया गया था, उसे झिल्ली आदि से ढंक कर बचा लिया गया, पर जो जमीन पर ईंटें पड़ी थीं, सब पानी में गल गयीं. भट्ठे में जो ईंट गल जाती हैं उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह भट्ठे वालों की होती है. मजदूर ईंट पाथ कर गिनती करवा देते हैं. भट्ठा मालिक नागेंद्र पांडेय ने बताया कि अगर पानी न गिरता तो अभी तक भरायी हो गयी होती. सभी भट्ठों में लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस नुकसान को देखते हुए ईंट का दाम बढ़ाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version