गोपालपुर में कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ चंडी महायज्ञ

फोटो -3संवाददाता.पंचदेवरी प्रख्ंाड के गोपालपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ सोमवार को भव्य कलशयात्रा के साथ शुरू हो गया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा में 2100 कुंवारी कन्याओं के साथ -साथ काफी संख्या में पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. इसे लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. गोपालपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 6:03 PM

फोटो -3संवाददाता.पंचदेवरी प्रख्ंाड के गोपालपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ सोमवार को भव्य कलशयात्रा के साथ शुरू हो गया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा में 2100 कुंवारी कन्याओं के साथ -साथ काफी संख्या में पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. इसे लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. गोपालपुर मंदिर से शुरू हुई कलशयात्रा अमेयां, बहेरवां, मचवां, राजापुर होते हुए नटवां के पास झरही नदी के तट पर पहुंची. जहां से जल भरने के बाद पुन: यज्ञस्थल पर वापस लौट गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं के जय घोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा. प्रसिद्ध संत बाबा विश्वंभर दास जी महाराज के सान्निध्य में 17 मार्च तक चलने वाले इस महायज्ञ में श्रद्धालुओं के रामलीला एवं रासलीला का आयोजन किया गया है. यज्ञाचार्य पं. चंद्रभान मिश्र ने बताया कि यज्ञ में रामअवध शुक्ल व राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मानस कोकिला विजयालक्ष्मी शुक्ल द्वारा प्रतिदिन प्रवचन किया जायेगा. मौके पर उमाशंकर प्रसाद, मार्कण्डेय तिवारी, अजय गुप्ता, वीरेेंद्र प्रसाद, सीताराम साह, विजय दीक्षित सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version