14 को जदयू कार्यकर्ता करेंगे उपवास
गोपालगंज. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में 14 मार्च को जदयू कार्यकर्ता उपवास करेंगे. जदयू के जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि बूथ स्तर से लेकर प्रखंड स्तर और जिला स्तर तक के कार्यकर्ता उपवास पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर उपवास रखा जायेगा. इसमें […]
गोपालगंज. केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में 14 मार्च को जदयू कार्यकर्ता उपवास करेंगे. जदयू के जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि बूथ स्तर से लेकर प्रखंड स्तर और जिला स्तर तक के कार्यकर्ता उपवास पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर उपवास रखा जायेगा. इसमें जिलाध्यक्ष व जिला बीस सूत्री सदस्य एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष के साथ-साथ जिला कार्यसमिति के सदस्य भी शामिल होंगे. प्रखंड मुख्यालयों में प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. पंचायत और बूथ स्तर पर स्थानीय कार्यकर्ता उपवास करेंगे.