20 पदाधिकारियों के वेतन पर लगी रोक
मामला संपत्ति का ब्योरा नहीं दिये जाने काजिला कोषागार को डीएम ने दिया आदेशसंवाददाता. गोपालगंजजिले के 20 पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक डीएम कृष्ण मोहन ने रोक लगा दी है. इन पदाधिकारियों के द्वारा न तो निर्धारित समय – सीमा में अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की सूची ही सौंपी गयी और […]
मामला संपत्ति का ब्योरा नहीं दिये जाने काजिला कोषागार को डीएम ने दिया आदेशसंवाददाता. गोपालगंजजिले के 20 पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक डीएम कृष्ण मोहन ने रोक लगा दी है. इन पदाधिकारियों के द्वारा न तो निर्धारित समय – सीमा में अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की सूची ही सौंपी गयी और न ही संपत्ति का ब्योरा दिया गया. जिसके बाद वैसे पदाधिकारियों को चिह्नित किया गया, जिनके कार्यालय से अब तक कर्मियों की संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया गया है. जिसको लेकर डीएम ने सभी पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. जिनमें जिला कृषि पदाधिकारी, पीएचसी प्रभारी भोरे, हाइस्कूल रेवतिथ, हाइस्कूल कल्याणपुर, बीइओ उचकागांव, हाइस्कूल हलुआर पीपरा, हाइस्कूल अहियापुर, बीइओ थावे, स्थानीय क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन, अवर निबंधन गोपालगंज, अंचल कार्यालय बरौली, बीडीओ मांझा, बीडीओ बरौली, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग गोपालगंज, बीडीओ विजयीपुर, बीडीओ भोरे, बीडीओ उचकागांव, बीडीओ भोर एवं बीडीओ कुचायकोट के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.