मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता को घर से निकाला

संवाददाता.गोपालगंजदहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़ता विजयीपुर थाना क्षेत्र के सीतापट्टी गांव की अमीना खातून की शादी क्षेत्र के पूर्व देवरियां जिला भटनी थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के अजहर अली के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 7:03 PM

संवाददाता.गोपालगंजदहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया गया है. पीडि़ता विजयीपुर थाना क्षेत्र के सीतापट्टी गांव की अमीना खातून की शादी क्षेत्र के पूर्व देवरियां जिला भटनी थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के अजहर अली के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज के रूप में बाइक की मांग की जाने लगी. इधर उसे एक पुत्री भी हुई, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई और मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है. वहीं, गोपालपुर थाना तिवारी खरेया गांव के रानी देवी की शादी पड़ोसी गांव निरजलहां गांज के राजेश राय के साथ हुई थी, दहेज में बाइक नहीं मिली, तो प्रताडि़त किया जाने लगा तथा मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version