आखिर कब मिलेगी आधी आबादी को आजादी
-महिलाओं की स्थिति पर हुआ सेमिनार का आयोजन-महिलाओं की दुर्दशा पर हुई परिचर्चा-कमला राय कॉलेज में एनएसएस ने किया कार्यक्रमफोटो न.15संवाददाता.गोपालगंजदेश को आजादी मिले सात दशक हो गये, लेकिन आज भी कई मामलों में महिलाएं परतंत्र हैं. आखिर आधी आबादी को आजादी कब मिलेगी. उक्त बातें प्रो. अनुजा सिंह ने महिला दिवस के मौके पर […]
-महिलाओं की स्थिति पर हुआ सेमिनार का आयोजन-महिलाओं की दुर्दशा पर हुई परिचर्चा-कमला राय कॉलेज में एनएसएस ने किया कार्यक्रमफोटो न.15संवाददाता.गोपालगंजदेश को आजादी मिले सात दशक हो गये, लेकिन आज भी कई मामलों में महिलाएं परतंत्र हैं. आखिर आधी आबादी को आजादी कब मिलेगी. उक्त बातें प्रो. अनुजा सिंह ने महिला दिवस के मौके पर कमला राय कॉलेज में आयोजित सेमिनार मे कही. उन्होंने कहा कि महिला दिवस और नारी सशक्तीकरण की बातें एक पर्व और लालीपॉप बन कर रह गयी है, चाहे राजनीति का क्षेत्र हो, या आर्थिक सशक्तीकरण का, आज भी महिलाओं को पूरी आजादी नहीं मिली है. उन्होंने बैठक आयीं छात्राओं से कहा कि इसके लिए हमें खुद जागरूक होकर अपना हक लेना होगा. महिलाओं की दुर्दशा और वर्तमान व्यवस्था पर छात्राओं ने भी अपने व्याख्यान दिये. ऋृषु कुमारी ने जहां दहेज पर अपने विचार रखे, वहीं अनामिका, विनीता और सोनम ने निर्भया कांड के साथ जिस्मफरोशी के धंधे पर भी बहस की. सेमिनार में जिला पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जब तक आधी आबादी को बराबरी का हक नहीं मिलेगा, तब तक देश का सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. कार्यक्रम में प्राचार्या मधु प्रभा, रुखसाना बेगम, बैजनाथ सिंह व दशरथ सहित कई छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये.