गुमराह करने पर ग्रामीणों मे आक्रोश

संवाददाता, फुलवरिया फुलवरिया प्रखंड के बंशी बतरहां बाजार के पश्चिम सोना नदी में एक 25 वर्षीया युवती की हत्या कर फेंके गये शव को मिलने के बाद ग्रामीण पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोशित हैं. ग्रामीण पुलिस के कार्य शैली पर उंगली उठाते हुए श्रीपुर ओपी के पुलिस पर गुमराह का आरोप लगा रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:03 PM

संवाददाता, फुलवरिया फुलवरिया प्रखंड के बंशी बतरहां बाजार के पश्चिम सोना नदी में एक 25 वर्षीया युवती की हत्या कर फेंके गये शव को मिलने के बाद ग्रामीण पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोशित हैं. ग्रामीण पुलिस के कार्य शैली पर उंगली उठाते हुए श्रीपुर ओपी के पुलिस पर गुमराह का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभारी चंद्रिका प्रसाद युवती के शव के बदले पुरुष का शव बता कर ग्रामीणों को गुमराह किया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय में करा कर मुजफ्फरपुर ले जाया गया. यहां तक की हत्या का भी खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पायी है. आखिर युवती के शव के पीछे पुरुष का शव बताने को लेकर पुलिस का क्या मकसद था. सवाल यह उठता है कि शव पुरुष का हो या युवती का इसका खुलासा होना चाहिए की आखिर हत्या के पीछे इसका क्या राज है.

Next Article

Exit mobile version