बिजली के खंभे लगाने में लाएं तेजी

बिजली कंपनी के कार्यों की डीएम ने की समीक्षागोपालगंज. डीएम कृष्ण मोहन ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने टेक्नों कंपनी के द्वारा छह प्रखंडों में बिजली खंभे लगाये जाने के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं छह अन्य प्रखंडों में कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 8:03 PM

बिजली कंपनी के कार्यों की डीएम ने की समीक्षागोपालगंज. डीएम कृष्ण मोहन ने सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बिजली कंपनी के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने टेक्नों कंपनी के द्वारा छह प्रखंडों में बिजली खंभे लगाये जाने के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं छह अन्य प्रखंडों में कार्य शीघ्र की प्रारंभ करने का निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिया गया. जबकि बीआरजीएफ योजना के तहत चल रहे पावर सब स्टेशन के कार्यों में धीमी प्रगति देख कर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. बीआरजीएफ योजना के तहत पावर सब स्टेशन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि छह अन्य प्रखंडों में बिजली खंभा लगाये जाने का कार्य प्रारंभ किया जाये. साथ की लगभग तीन हजार बिजली खंभे इस माह के अंत तक हर हाल में लगा दिये जायंे. सुप्रीम कंपनी के अधिकारियों की बैठक से अनुपस्थित रहने के मामले में डीएम ने उनसे जवाब तलब किया है. बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव, हिमांशु कुमार सहित बिजली कंपनी के कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version