तीन बच्चियों ने खाया जहर, एक की मौत

दो बच्चियों की हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर घर में रखे कीटनाशक दवा को खाने से घटना सदर अस्पताल के इमरजेंसी से किये गये रेफर फोटो न. 5 सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बच्ची का इलाज करते चिकित्सक फोटो न. 6 इमरजेंसी वार्ड में बच्ची की इलाज के लिए बेहाल मां संवाददाता, गोपालगंज शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 5:03 PM

दो बच्चियों की हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर घर में रखे कीटनाशक दवा को खाने से घटना सदर अस्पताल के इमरजेंसी से किये गये रेफर फोटो न. 5 सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बच्ची का इलाज करते चिकित्सक फोटो न. 6 इमरजेंसी वार्ड में बच्ची की इलाज के लिए बेहाल मां संवाददाता, गोपालगंज शहर के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को तीन बच्चियों ने जहर खा लिया. इनमें से एक बच्ची की मौत अस्पताल आने से पहले हो गयी, जबकि दो की हालत गंभीर बनी है. सदर अस्पताल से दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. मृतक बच्ची जादोपुर थाने के बरइपट्टी गांव के सतेंद्र यादव की चार वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी बतायी गयी है. बताया जाता है कि सतेंद्र यादव के घर में रखे कीटनाशक को उनकी चार साल की बच्ची गटक गयी. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी तरफ नगर थाने के दरगाह मोहल्ले में मो ग्यासुद्दीन की चार साल की पुत्री नैना खातून ने थीनर को पानी समझ कर पी लिया. उधर, नगर थाने के कैथवलिया गांव में सुदामा यादव की तीन वर्षीया पुत्री सरोज कुमारी बथान में रखी मवेशी की दवा को गटक गयी. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे. चिकित्सक ने बच्ची की स्थिति को नाजुक देख रेफर कर दिया.क्या कहते हैं चिकित्सक दोनों बच्चियों की हालत गंभीर थी. प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गयी है.डॉ कुंदन कुमार

Next Article

Exit mobile version