profilePicture

विद्यालयों में वितरित होंगे आज से एडमिट कार्ड

डीइओ कार्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त किया प्रधानाध्यापकों ने 17 मार्च से प्रारंभ होगी मैट्रिक परीक्षाजिले में बनाये गये 18 परीक्षा केंद्र फोटो न.7संवाददाता.गोपालगंजबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में डीइओ कार्यालय में समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिये गये है. जिले के प्रधानाध्यापकों पर उनके द्वारा नामित शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:03 PM

डीइओ कार्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त किया प्रधानाध्यापकों ने 17 मार्च से प्रारंभ होगी मैट्रिक परीक्षाजिले में बनाये गये 18 परीक्षा केंद्र फोटो न.7संवाददाता.गोपालगंजबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में डीइओ कार्यालय में समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिये गये है. जिले के प्रधानाध्यापकों पर उनके द्वारा नामित शिक्षकों ने एडमिट कार्ड प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया है. प्रधानाध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में एडमिट कार्ड 11 मार्च से वितरित करना प्रारंभ कर देंगे. एडमिट कार्ड प्राप्त करने को लेकर छात्र-छात्राओं में आतुरता तथा उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ इसके प्राप्त करने को लेकर बिहार विद्यालय शिक्षा समिति ने कई निर्देश भी जारी किया है. मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 10 परीक्षा केंद्र सदर तथा आठ परीक्षा केंद्र हथुआ अनुमंडल में है.-उच्च विद्यालयों की संख्या – 116- परीक्षार्थियों की कुल संख्या – 45090-छात्रों की संख्या – 22041-छात्राओं की संख्या- 23049सदर अनुमंडल हथुआ अनुमंडलछात्र -9081 छात्र-12960छात्राएं – 13237 छात्राएं – 9812

Next Article

Exit mobile version