प्रेम विवाह करने वाली युवती ने लगायी रक्षा की गुहार
गोपालगंज. प्रेम विवाह करनेवाली युवती ने कोर्ट को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. पीडि़ता ने अपने पिता सहित दस लोगों को आरोपित बनाया है. विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन रायमल गांव की सुभावती कुमारी ने 11 जून, 2014 को उत्तर प्रदेश के तरेया सुमन थाने के अहिरौली गांव निवासी बशिष्ठ राम से प्रेम […]
गोपालगंज. प्रेम विवाह करनेवाली युवती ने कोर्ट को आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी है. पीडि़ता ने अपने पिता सहित दस लोगों को आरोपित बनाया है. विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन रायमल गांव की सुभावती कुमारी ने 11 जून, 2014 को उत्तर प्रदेश के तरेया सुमन थाने के अहिरौली गांव निवासी बशिष्ठ राम से प्रेम विवाह कर लिया था. इधर, उसके पिता तथा अन्य लोगों ने विधिपूर्वक शादी कर देने के लिए दिल्ली से वापस बुला लाये. जब वे दोनों घर आये हैं, तो जान से मारने तथा मारपीट की जा रही है. किसी तरह कोर्ट पहुंची युवती ने अपने पिता से रक्षा की गुहार लगायी है. कोर्ट ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.