बैकुंठपुर में पंसस की बैठक में गायब अफसरों से शोकॉज
बीइओ, बीएओ,पीओ, थानेदार समेत कई अफसर थे गायब अधिकारियों की लापरवाही से लौटा डीजल अनुदान की राशि संवाददाता. बैकुंठपुर बैकुंठपुर के ई-किसान भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक बुलायी गयी. बैठक में कई अधिकारी नहीं पहुंचे. सदस्यों ने अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर हंगामा किया. उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग पर अड़ […]
बीइओ, बीएओ,पीओ, थानेदार समेत कई अफसर थे गायब अधिकारियों की लापरवाही से लौटा डीजल अनुदान की राशि संवाददाता. बैकुंठपुर बैकुंठपुर के ई-किसान भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक बुलायी गयी. बैठक में कई अधिकारी नहीं पहुंचे. सदस्यों ने अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर हंगामा किया. उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता लेते हुए गायब अफसरों से शोकॉज किया. प्रखंड प्रमुख सुरजी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बीइओ, कृषि पदाधिकारी, मनरेगा पीओ, पशु पालन पदाधिकारी के अलावे जेई नहीं आये थे. सदस्यों ने कहा कि विभाग के कर्मियों की लापरवाही से विकास योजनाओं के पैसे खर्च नहीं हो पा रही है. डीजल योजना की राशि किसानों के बीच वितरण नहीं किया गया. राशि को वापस भेजा जा रहा है. प्रखंड कार्यालय के कर्मी पर आरोप लगा कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. बीडीओ ने पंचायत सदस्यों के मामले को सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. घंटों चली बैठक में पंचायत के लंबित योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस मौके पर सीओ इंदू भूषण, सीडीपीओ उषा देवी, चिकित्सक डॉ. जेएन तिवारी, उप प्रमुख अशोक कुमार, मुखिया भानू प्रताप आदि मौजूद रहें.