22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से गांव तक दिखा जश्न-ए-आजादी का असर

गोपालगंज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को शान से तिरंगा लहराया गया. गांव हो या शहर, हर तरफ जश्न ए आजादी में लोग डूबे रहे. शहर के मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. समारोह के दौरान जवानों ने तिरंगे […]

गोपालगंज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को शान से तिरंगा लहराया गया. गांव हो या शहर, हर तरफ जश्न आजादी में लोग डूबे रहे. शहर के मिंज स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

समारोह के दौरान जवानों ने तिरंगे को सलामी दी. परेड का निरीक्षण मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने किया. सुबह आठ बजे ही मिंज स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. छात्र और छात्राओं के अलावा शहर के बड़ी संख्या में गण्यमान्य शामिल हुए. निर्धारित समय पर एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद डीएम कृष्ण मोहन पहुंचे, जिन्हें विभिन्न टुकड़ियों ने सलामी दी. इसके बाद मंत्री का काफिला पहुंचा. उनके साथ जदयू के जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह भी पहुंचे.

मंत्री को सलामी देने के बाद परेड का निरीक्षण एसपी ने किया. इसके बाद मंत्री ने ध्वजारोहण किया. राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी तथा गुब्बारा छोड़ कर आजाद होने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोदानंद झा विनीत, उपविकास आयुक्त रामविलास चौधरी, अपर समाहर्ता जयनारायण झा, हेमंत नाथ देव, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खा, एएसपी अनिल कुमार, इंस्पेक्टर उमाशंकर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

* सरकारी कार्यालयों में लहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर से लेकर गांव तक आजादी का जश्न मनाया गया. समाहरणालय में डीएम कृष्ण मोहन ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. जबकि अनुमंडल कार्यालय पर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. एसडीपीओ कार्यालय में एएसपी अनिल कुमार ने झंडा फहराया, तो जिला पर्षद के कार्यालय में अध्यक्ष चंदा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

पुलिस लाइन में एसपी विनोद कुमार चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि नगर थाने में इंस्पेक्टर उमाशंकर प्रसाद ने ध्वज फहराया. दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में अध्यक्ष महेश राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर बैक के एमडी मनोज कुमार सिंह, गणोश सिंह, गप्पू राय, संजीव कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे. ठीक इसी तरह जिला कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी शिलाजित सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

स्वास्थ्य विभाग में सिविल सजर्न डॉ शंकर झा, जिला उपभोक्ता अदालत में सदस्य ममता श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोदा नंद झा विनीत, जिला विधिक संघ कार्यालय पर अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर महा सचिव प्रेमनाथ मिश्र, युधिष्ठिर मिश्र, राजेश पाठक सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे. जबकि सदर प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख पुष्पा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इस मौके बीडीओ, आत्मा के अध्यक्ष अजय सिंह मौजूद थे. जबकि नगर पर्षद के कार्यालय में मुख्य पार्षद रुक्मिणी देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर उपमुख्य पार्षद संजू देवी, वार्ड पार्षद मनीष किशोर नारायण, हरेंद्र चौधरी , सत्येंद्र सिंह कुशवाहा , पूर्व मुख्य पार्षद किरण देवी , सरिता देवी , नंदकिशोर आर्य, ताहिर हुसैन, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, प्रमोद कुमार, प्रमोद शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

* राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर हुआ झंडोत्तोलन

कांग्रेस कार्यालय पर अध्यक्ष राम कुमारी गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर कांग्रेस से वरिष्ठ नेता राधा रमण सिंह,धनंजय कुमार द्विवेदी, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज कुमार मिश्र, कन्हैया मिश्र, दिनेश उपाध्याय, रविरंजन, नेयाज अहमद, विनय कुमार सिंह, मो आरिफ, हामिद हसन, डॉ शैकत अली अनिरुद्ध प्रसाद, विशाल कुमार तिवारी, राधेश्याम, समशेर अहमद, दीपक कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद थे.

राजद कार्यालय पर कंचन प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वही जदयू के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह, रामबली शुक्ला, राघव सिंह, विपिन तिवारी, राधेश्याम सहनी आदि मौजूद थे. वहीं, सांसद पूर्णमासी राम के संसदीय कार्यालय पर जदयू नेता हरेंद्र दूबे ने ध्वाजरोहण किया. लोजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया.

इस मौके पर लोजपा के रामनरेश प्रसाद, अनिल कुमार माझी , विशाल कुमार कौल, युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनय कुमार दूबे समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. भारतीय एकता दल के कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र पंडित, समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर फुलदेव सिंह, दूधनाथ साह, प्रदुम्मन सिंह, रविस श्रीवास्तव, विजय तिवारी, राम अशीष चौधरी, वशिष्ठ गिरि, मो इसलाम, श्रीनिवास मिश्र आदि लोग मौजूद थे. जबकि भारत विकास पर्षद के कार्यालय पर अध्यक्ष प्रेम केडिया ने ध्वजारोहण किया.

इस मौके पर डॉ शमीम परवेज, डॉ शशि रंजन, डॉ नीरज कुमार, डॉ पीएन सिंह, विशाल कुमार, डॉ आर सुनील, कृष्णकांत गुप्ता, शशि बी गुप्ता, प्रमात्मा सिंह, संजीव कुमार, अनिल गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, योगेंद्र प्रसाद, धीरज कुमार, डॉ पल्लव राज केडिया, पीयूष राज, प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

* शिक्षण संस्थाओं में हुए कार्यक्रम

शहर के महेंद्र दास पारा मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ राम दुलार दास ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ एलबी यादव, उमाशंकर प्रसाद यादव, मो मासूम, सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता ज्योति प्रकाश वर्णवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कमला राय कॉलेज में प्राचार्य डॉ सीपी सिंह महेंद्र महिला कॉलेज में प्राचार्य डॉ मधु प्रभा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर प्रो डॉ शुक्ला सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. भीएम इंटर कॉलेज में योगेंद्र मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक चंद्रशेखर दूबे, मेराज तृष्णा, उमाशंकर पांडेय, युगल किशोर मिश्र आदि मौजूद थे. वहीं, वाल्मीकि सिंह डिग्री कॉलेज वृंदावन में एसडीओ रेयाज अहमद खा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर हथुआ के एसडीपीओ कमला कांत ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य विक्रम राय, प्रो दुर्गेश मिश्र, प्रो सीपी सिंह, गांधी कॉलेज के प्रो हरेंद्र सिंह, हथुआ के इंस्पेक्टर ददन सिंह, जदयू नेता ओमप्रकाश सिंह, रितेश सिंह, मुखिया ओमप्रकाश भुट्टो, डीके सिंह मौजूद थे.

जेनिथ कोचिंग सेंटर में निदेशक राजीव रंजन सिंह ने झंडोत्तोलन किया. जबकि बिप्रासि सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक डॉ बैद्यनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर डॉ वंशीधर मिश्र, डॉ रामप्रवेश सिंह, डॉ विपुल प्रकाश सिंह, डॉ सोनी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र मिश्र, अरुण कुमार गुप्ता, डॉ जानकी प्रसाद, प्रो दुर्गेश मिश्र, देवेंद्र तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे. जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे पायल सिंह, शिवांगी चंद्रा, शिवानी कुमारी, कुंदन, युवराज, संकेत, सोहानी, आर्यन राज, ऋषि राज, तबस्सुम, मानसी कुमारी, राहुल, संकल्प आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया.

जबकि कुचायकोट प्रखंड के बघउच स्थित रेह सेंट्रल स्कूल में विद्यालय की संस्थापक आशा चौबे की मौजूदगी में वरिष्ठ शिक्षक राम बालक चौबे ने ध्वाजारोहण किया. इस मौके पर राजू चौबे, ओपी तिवारी, मुन्ना तिवारी, त्रिलोकी चौबे, रानी, डिंपल मौजूद थे. सासामुसा एसीएम कोचिंग सेंटर में प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया, जबकि अभिरंजन यादव, प्रमानंद सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

* निजी संस्थानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

नगर पर्षद, पैक्स के बैंकिंग कार्यालय बंजारी तथा प्रधान कार्यालय हजियापुर चौक पर बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर शंभु सिंह, प्रभुनाथ दूबे, दिगंबर सिंह, फुलेना प्रसाद चौरसिया, बलराम सिंह, काशीनाथ दूबे, दुर्गेश पांडेय, संदीप कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे. जबकि विष्णु सुगर मिल में महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

इस मौके पर गन्ना पदाधिकारी अभय नाथ ओझा, प्रदीप कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद थे. जबकि शहर के चंद्रगोकुल रोड स्थित एप्ट कंप्यूटर्स में निदेशक राजेश शर्मा, शहर के काली स्थान रोड स्थित बिहार विकास विद्यालय में निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव, हनुमानगढ़ी स्थित ज्ञान भारती स्कूल में प्राचार्य राजेश कुमार शर्मा, हजियापुर स्थित किडजी में निदेशक नेयाज हुसैन, बंजारी स्थित एमएसएस पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट में निदेशक जलालुदीन अहमद, थावे रोड स्थित ब्लूमिंग गार्डेन पब्लिक स्कूल में निदेशक उपेंद्र कुमार, अधिवक्ता नगर स्थित इस्ट एंड वेस्ट इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक नवीन प्रकाश तथा इस्ट एंड वेस्ट पब्लिक स्कूल में निदेशक सत्येंद्र कुमार,

अरार स्थित रेयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्राचार्य मीना शर्मा, कैथवलिया स्थित पब्लिक स्कूल में निदेशक जितेंद्र प्रसाद, हजियापुर स्थित एमजी मिशन स्कूल में प्राचार्य सुबोध गुप्ता, जंगलिया स्थित गालिब एकेडमी में निदेशक आफताब आलम, यूनिक चिल्ड्रेंस एकेडमी में निदेशक हसनैन अख्तर, पोपुलर हाइस्कूल में निदेशक कैसर सिद्दीकी, थावे रोड स्थित प्रसाद सिंह, थावे रोड सरस्वती नगर स्थित जेडीएस पब्लिक स्कूल में निदेशक बी के सिंह, बंजारी रोड स्थित ज्ञान लोक आवासीय विद्यालय में प्राचार्य विक्रम प्रसाद यादव, अरार स्थित न्यूटन पब्लिक स्कूल में निदेशक सीमा शाही, सरेया स्थित डॉ नंदी ग्रेस स्कूल में प्राचार्य डॉ एलोरा नंदी, काली स्थान रोड स्थित ग्रेस स्कूल में प्राचार्य अनुपम, एक डेरवा स्थित श्री भारत एकेडमी के निदेशक संजय कुमार मिश्र,

ब्लॉक रोड स्थित नार्थ बिहार प्रीपेरेटरी स्कूल में प्राचार्य रंजु सिन्हा, नार्थ प्वाइंट बोर्डिग स्कूल में प्राचार्य अजय सिंह, जनता सिनेमा रोड स्थित गोपालगंज इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एपीपी रमेश कुमार सिंह, बंजारी स्थित बाल विकास विद्यालय में प्राचार्य ओमप्रकाश पंडित, राजेंद्र नगर स्थित आइएफटी इंस्टीटय़ूट में निदेशक विद्यार्थी सिंह, शाही कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी में निदेशक राजेश कुमार वर्मा, डॉ जाकिर हुसैन संस्थान में निदेशक राकेश कुमार चौबे, यादोपुर रोड स्थित गोपालगंज आइटी पार्क में निदेशक परवेज आलम, बंजारी स्थित विकास भारती विद्यालय में निदेशक राज मंगल यादव आदि ने झंडोत्तोलन किया.

* जगहजगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

थावे : स्वतंत्रता दिवस प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड प्रमुख उद्धव प्रसाद यादव ने सामुदायिक भवन सह विवाह भवन में झंडोत्तोलन किया. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ अशोक कुमार चौधरी, अंचल कार्यालय में सीओ अशोक कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मंडल, मंडल कारा चनावे में जेल अधीक्षक रवींद्र कुमार चौधरी, ट्रेनिंग कॉलेज में प्राचार्य सुरेश चौधरी, स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक यूसी मिश्र,

आरपीएफ थाने में इंस्पेक्टर जनार्दन शुक्ला, जीआरपी में प्रभारी विकास कुमार सिंह, मां जगदंबे विद्या मंदिर में प्राचार्य प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, बीआरसी भवन में बीइओ मिलन चंद्र मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. मुखीराम उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, पीएचसी, क्रिसेंट मिशन हाइस्कूल, बेसिक स्कूल डाक घर, बैकों, वाल्मीकि सिंह डिग्री कॉलेज वृंदावन सहित अन्य विद्यालयों कार्यालयों में उनके प्रधानों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.

इस दौरान प्रखंड के लोक शिक्षा केंद्रों पर साक्षरता झंडा फहराये जाने की सूचना प्रखंड समन्वयक सत्येंद्र राम ने दी है. इसके अलावा प्रखंड की सभी पंचायतों, गाम कचहरियों पर झंडोत्तोलन क्रमश: मुखिया सरपंचों ने किया. वहीं, दूसरी तरफ सभी सरकारीनिजी शैक्षणिक या गैर शैक्षणिक संस्थानों प्रतिष्ठानों में भी झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद जलेबी का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें