सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बिखेरे जलवे

बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह गुंजियाल ने किया. बक्सर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनुमंडलाधिकारी अवधेश आनंद व दिनेश जायसवाल ने किया. उद्घोषक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 1:06 AM

बक्सर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी विनोद कुमार सिंह गुंजियाल ने किया. बक्सर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम का संचालन अनुमंडलाधिकारी अवधेश आनंद दिनेश जायसवाल ने किया. उद्घोषक की भूमिका रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने की. सन साइन स्कूल की ओर से श्वेता, सुरभि, शालिनी, रूचि, मुस्कान, सुजाता, वंदना, शिवानी अमृता ने गढ़वाली नृत्य की प्रस्तुति की. उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सन साइन स्कूल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा द्वितीय स्थान पर नवोदय विद्यालय के छात्रछात्राएं रहे.

वहीं तृतीय स्थान एमपी हाइस्कूल के छात्रछात्राओं ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में ज्ञान दीप, डीएवी, संत जॉन, सेंट मेरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सहित सत्यदेव प्रसाद, नंदलाल जायसवाल, सुभाष गोयल, रामजी मिश्र, आनंद किशोर राय, श्री बृजेश कुमार सिंहा, सरोज कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

* बाल मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम

डुमरांव (नगर) : ब्रिटिश हुकूमत से अपने राष्ट्र को आजादी दिलाने में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले डुमरांव के चार सपूतों की याद में शहीद स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुराना थाना के पास बाल मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया.

वहीं इस विद्यालय की रेखा, ज्योति, पूजा, सालोनी ने शानदान प्रदर्शन किया. इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया. इसमें निधि, सुनीता, ज्योति, जूली, रेखा तथा पुष्पा उपस्थित थीं.

* रंगारंग कार्यक्रम पेश कर मोहा मन

राजपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड के कई जगहों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर राजपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष बीएनचौधरी, प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख बबीता देवी, राजपुर पंचायत भवन पर मुखिया अनिल सिंह, खीरी पंचायत में मुखिया कमलेश सिंह, मंगराव पंचायत पर मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद मंगरांव पंचायत अंतर्गत वसुधा केंद्र मंगरांव के प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इसमें स्थानीय लोकगीत कलाकार विद्यासागर राम, कृष्णा भोजपुरिया, बलबीर साह ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से लोगों में जोश भरने का काम किया. इस अवसर पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद राय, समसुदीन अंसारी, मुंशी प्रसाद भारती, बबन पांडेय, संतोष पांडेय ने सभा को संबोधित कर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की.

* स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

धनसोई (बक्सर) : स्थानीय थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. थाना परिसर में थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रूद्र प्रताप सिंह, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में कुमार भारतेंदु, समाज सुधार समिति में राजेंद्र भगत, हरि नारायण साह भुवनेश्वर जनता कॉलेज में प्रो. रामाधार सिंह, उपडाकघर में रामाशीष साह, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में रामकुमार तिवारी, साइंस स्ट्डी सेंटर में हरेंद्र यादव, समहुता पंचायत भवन पर मुखिया नौशाद अली, धनसोई पंचायत में मुखिया रीता देवी, सरपंच जानकी देवी सहित अन्य पंचायतों में भी हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. विशेष कर मिडिल स्कूल धनसोई शिशु ज्ञान कुंज, साइंस कोचिंग सेंटर आदि स्कूलों में भी झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही.

Next Article

Exit mobile version