विशंभरपुर थाने का दारोगा सड़क हादसे में घायल …
कोर्ट के काम से अकेले जा रहे थे गोपालगंज कोन्हवा मोड़ के पास एनएच 28 पर हादसाफोटो न. 1संवाददाता. गोपालगंज.विशंभरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर हरि किशोर सिंह बुधवार को सड़क हादसे में घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल सब इंस्पेक्टर प्रभारी थानाध्यक्ष के प्रभार में हंै. कोर्ट में […]
कोर्ट के काम से अकेले जा रहे थे गोपालगंज कोन्हवा मोड़ के पास एनएच 28 पर हादसाफोटो न. 1संवाददाता. गोपालगंज.विशंभरपुर थाने के सब इंस्पेक्टर हरि किशोर सिंह बुधवार को सड़क हादसे में घायल हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल सब इंस्पेक्टर प्रभारी थानाध्यक्ष के प्रभार में हंै. कोर्ट में किसी काम से बाइक से जा रहे थे. नगर थाने के कोन्हवां मोड़ के पास एनएच 28 पर अचानक नीलगाय सामने आ गयी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन के अधिकारी और सिपाही अस्पताल में घायल जवान का हाल जानने पहुंच गये. विशंभरपुर के थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान के अवकाश पर चले जाने के कारण हरि किशोर सिंह को थाने का प्रभार मिला है.