ब्लड दान देकर बचायी महिला की जान

डॉक्टर ने दिखायी मानवता, किया सहयोग सदर अस्पताल से लाया गया था निजी अस्पताल फोटो न. 4 संवाददाता. गोपालगंजप्रसव पीड़ा से कराह रही असहाय मरीज को मीडिया हाउस ट्रस्ट के संचालक ने दान में रक्त देकर महिला की जान बचायी. युवक ने मानवता की मिसाल कायम की. कुचायकोट थाने के बथना कुटी गांव निवासी सकीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 5:03 PM

डॉक्टर ने दिखायी मानवता, किया सहयोग सदर अस्पताल से लाया गया था निजी अस्पताल फोटो न. 4 संवाददाता. गोपालगंजप्रसव पीड़ा से कराह रही असहाय मरीज को मीडिया हाउस ट्रस्ट के संचालक ने दान में रक्त देकर महिला की जान बचायी. युवक ने मानवता की मिसाल कायम की. कुचायकोट थाने के बथना कुटी गांव निवासी सकीना खातून को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल में मंगलवार को भरती कराया गया था. हड़ताल के कारण उसका इलाज सुचारु रूप से नहीं हो सका. परिजन निजी क्लिनिक में इलाज कराने लेकर चले गये. डॉ के मंजू ने ब्लड की कमी होने जानकारी परिजनों को दी. चौबीस घंटे के अंदर ब्लड का इंतजाम करने को कहा गया. परिजन दो यूनिट ब्लड एकत्रित करने के लिए भटकने लगे. मीडिया हाउस ट्रस्ट के संचालक नौशाद आलम को परिजनों ने इसकी सूचना दी. बुधवार की देर शाम ट्रस्ट के माध्यम से ओ-निगेटिव महिला को ब्लड मुहैया कराया गया. पीडि़त महिला के इलाज में चिकित्सक ने भी मानवता दिखायी. उन्होंने कम खर्च में महिला का इलाज किया. ट्रस्ट के संचालक ने कहा कि हर इनसान को रक्तदान करना चाहिए, ताकि किसी की जान बचायी जा सके.

Next Article

Exit mobile version