प्रेरकों को मिलेगा 12 माह का मानदेय

गोपालगंज. लंबे समय से अपने – अपने मानदेय से वंचित प्रेरकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें 12 माह का मानदेय मिलेगा. इसकी जानकारी डीपीओ साक्षरता राकेश कांत राकेश व जिला मुख्य समन्वयक ब्रह्मदेव यादव ने दी. पदाधिकारी द्वय ने कहा कि मानदेय की राशि पंचायत लोक शिक्षा केंद्र के संयुक्त खाते में जायेगी. इसकी प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 6:03 PM

गोपालगंज. लंबे समय से अपने – अपने मानदेय से वंचित प्रेरकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें 12 माह का मानदेय मिलेगा. इसकी जानकारी डीपीओ साक्षरता राकेश कांत राकेश व जिला मुख्य समन्वयक ब्रह्मदेव यादव ने दी. पदाधिकारी द्वय ने कहा कि मानदेय की राशि पंचायत लोक शिक्षा केंद्र के संयुक्त खाते में जायेगी. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उनलोगों ने कहा कि वैसे नोडल मध्य विद्यालय जहां के प्रधानाध्यापक किसी कारणवश स्थानांतरित हो गये हैं, उनके स्थान पर दूसरे पदस्थापित प्रधानाध्यापक को नामित करने के लिए आवश्यक प्रपत्र जिला साक्षरता कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version