हथुआ में पांच वर्ष के बच्चे पर छेड़खानी की प्राथमिकी

हथुआ. थाने के हथुआ गांव में आपसी विवाद को लेकर छेड़खानी की प्राथमिकी हथुआ थाने में दर्ज की गयी है. इसमें मुख्य आरोपित पांच वर्षीय एक बच्चे अफसर अली व उसके आठ वर्षीय बड़े भाई चांद हुसैन को बनाया गया है. प्राथमिकी हथुआ गांव के सरकारी चौक निवासी इंटर की छात्रा नाजनी खातून ने दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 6:03 PM

हथुआ. थाने के हथुआ गांव में आपसी विवाद को लेकर छेड़खानी की प्राथमिकी हथुआ थाने में दर्ज की गयी है. इसमें मुख्य आरोपित पांच वर्षीय एक बच्चे अफसर अली व उसके आठ वर्षीय बड़े भाई चांद हुसैन को बनाया गया है. प्राथमिकी हथुआ गांव के सरकारी चौक निवासी इंटर की छात्रा नाजनी खातून ने दर्ज करायी है. साथ ही, दोनों बच्चों को तीन बहनों हिना खातून, अफसाना खातून व रानी खातून को भी मारपीट का आरोपित बनाया गया है. दोनों बच्चे हथुआ गांव के डीलर शमीम के पुत्र बताये गये हंै. आठ मार्च क ो दर्ज प्राथमिकी की जानकारी जब बच्चों के परिजनों को हुई, तो उनके होश उड़ गये. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते वक्त उम्र की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाती है. पर्यवेक्षण के समय जांच कर निर्दोषों के साथ न्याय किया जायेगा.