नहीं पहुंचे साहब, नहीं हो सका जांच
गोपालगंज. साहब के नहीं पहुंचने से जांच भी नहीं हो सकी. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन बुधवार को अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे. इसके कारण उनके विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच नहीं हो सकी. अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने बताया कि तत्कालीन मुख्य पर्षद रुकमिणी देवी के द्वारा […]
गोपालगंज. साहब के नहीं पहुंचने से जांच भी नहीं हो सकी. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन बुधवार को अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे. इसके कारण उनके विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच नहीं हो सकी. अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने बताया कि तत्कालीन मुख्य पर्षद रुकमिणी देवी के द्वारा नगर आवास विभाग, लोकायुक्त, मानवाधिकार में परिवाद पत्र देकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में विभाग से डीएम को जांच कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. डीएम के निर्देश के बाद जांच की कार्रवाई प्रारंभ हुई. अबतक छह महीने में कई बार नोटिस दिया गया. उनके द्वारा न तो जवाब दिया जा रहा है और नहीं जांच में ही उपस्थित हो रहे हैं. ऐसी स्थिति से डीएम को अवगत कराया जायेगा.