युवक की मौत, महिला समेत दो घायल

ऑटो-पिकअप में टक्कर के बाद एक वाहन में लगी आग मांझा : मांझा थाने के छवही गांव के समीप बुधवार को एनएच 28 पर ऑटो और पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो पर सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि महिला समेत दो यात्रााी गंभीर रूप से घायल हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:45 AM
ऑटो-पिकअप में टक्कर के बाद एक वाहन में लगी आग
मांझा : मांझा थाने के छवही गांव के समीप बुधवार को एनएच 28 पर ऑटो और पिकअप वैन के बीच टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो पर सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि महिला समेत दो यात्रााी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
मृतक युवक मांझा थाने के छवही गांव के निवासी संतोष साह बताया गया है. हादसे के बाद ऑटो के पलटने से आग लग गयी, जिससे वाहन जल कर क्षतिग्रस्त हो गया. पिकअप वाहन को लेकर चालक भाग निकला. घटना के बाद एनएच 28 पर वाहनों का जाम लग गया. सूचना पाकर मांझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर जांच में जुट गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोइनी से ऑटो यात्रियों को लेकर गोपालगंज जा रहा था, तभी गोपालगंज से आ रहे पिकअप वैन ने छवहीं गांव के पास टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो पर सवार संतोष साह की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी, जबकि उचकागांव थाने के बलेसरा निवासी नगीना साह की पत्नी अजोरिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों की भीड़ से सदर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर मांझा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गये. पुलिस के आने से पहले पिकअप चालक वाहन लेकर भाग चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version