फसल क्षति की सीओ ने करायी जांच

बैकुंठपुर. प्रखंड की प्यारेपुर, बखरी, फैजुल्लाहपुर पंचायतों के दियारे में किसानों द्वारा की गयी खेती का नुकसान की जांच सीओ सीओ इंद्रभूषण श्रीवास्तव द्वारा की गयी. महम्मदपुर, खैरा आशा, मटियारी, मुंजा,सलेमपुर, आदमपुर, फैजुल्लाह के 250 किसानों की करोड़ों की फसल की क्षति बतायी जा रही है. तरबूज, खीरा, ककड़ी आदि यहां किसानों की प्रमुख जीविका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 5:02 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड की प्यारेपुर, बखरी, फैजुल्लाहपुर पंचायतों के दियारे में किसानों द्वारा की गयी खेती का नुकसान की जांच सीओ सीओ इंद्रभूषण श्रीवास्तव द्वारा की गयी. महम्मदपुर, खैरा आशा, मटियारी, मुंजा,सलेमपुर, आदमपुर, फैजुल्लाह के 250 किसानों की करोड़ों की फसल की क्षति बतायी जा रही है. तरबूज, खीरा, ककड़ी आदि यहां किसानों की प्रमुख जीविका का आधार है. कर्ज लेकर की गयी खेती गंडक नदी में आकस्मिक बाढ़ आने से बरबाद हो गयी. किसानों की मांग पर सीओ के आदेशानुसार राजस्व कर्मचारी अवध किशोर ओझा, कृष्ण सिंह ने खेतों का दौरा किया है.

Next Article

Exit mobile version