15 तक जमा करें अपना अग्रिम कर

आयकर जमा कराने में जुटे अधिकारीरविवार को भी इ-बैंकिंग के माध्यम से हो सकेगा आयकर जमा गोपालगंज. आयकर जमा करने की अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही अधिकारी लक्ष्य पूरा करने के लिए जुट गये हैं. चार्टर्ड एकाउंटेंट व कर अधिवक्ताओं से संपर्ककर आयकर दाता से अधिक-से-अधिक आयकर जमा कराने का प्रयास कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:03 PM

आयकर जमा कराने में जुटे अधिकारीरविवार को भी इ-बैंकिंग के माध्यम से हो सकेगा आयकर जमा गोपालगंज. आयकर जमा करने की अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही अधिकारी लक्ष्य पूरा करने के लिए जुट गये हैं. चार्टर्ड एकाउंटेंट व कर अधिवक्ताओं से संपर्ककर आयकर दाता से अधिक-से-अधिक आयकर जमा कराने का प्रयास कर रहे हैं. इस बार भी अग्रिम कर जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है. अग्रिम आयकर सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा किया जा सकता है. 15 मार्च को रविवार है, लेकिन इ-बैंकिंग द्वारा आयकर जमा करने की सुविधा होने से कोई परेशानी नहीं होगी. विभागीय अधिकारी सरकारी विभागों से संपर्क कर कर्मचारियों के वेतन से अग्रिम आयकर काट कर जमा करने पर जोर दे रहे हैं. लक्ष्य पूरा करने के लिए ईंट-भट्ठा मालिकों से भी आयकर जमा कराया जा रहा है. इसके अलावा अधिकारी लगातार रिकार्ड की जांच कर रहे हैं. जिस कंपनी या व्यापारी द्वारा कम आयकर जमा किया गया है, उससे संपर्क कर अधिक-से-अधिक आयकर जमा कराने में जुट गये हैं. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक लक्ष्य का 50 प्रतिशत अग्रिम कर जमा हो पाया है. उम्मीद है कि 14 व 15 मार्च को सबसे अधिक आयकर जमा होगा. तभी पता चल पायेगा कि वास्तव में कितना अग्रिम आयकर जमा हो पाया है. उन्होंने कहा कि जो आयकरदाता किसी कारण से निर्धारित समय पर अग्रिम आयकर जमा नहीं कर पाते हैं, वे 31 मार्च तक भी आयकर जमा कर देते हैं, तो उसे ब्याज दंड नहीं देना पड़ेगा.क्या कहते है टीओफरवरी माह में सभी डीडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे आयकर की कटौती करने के बाद ही भुगतान के लिए विपत्र कोषागार में जमा करेंगे. मनीष कांत झा, जिला कोषागार पदाधिकारी, गोपालगंज