नरइनिया दुर्गा मंदिर में आज बंटेगा महाप्रसाद
हथुआ. मीरगंज के नरइनिया स्थित दुर्गा मंदिर में महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा, जिसमें दर्जनों श्रद्धालु आरती व महाप्रसाद में शामिल होंगे. 16 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार की शाम क ो महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. इसको लेकर समिति के सदस्य मनीष कुमार मिश्र, साईं भक्त मिक्की, अभिषेक […]
हथुआ. मीरगंज के नरइनिया स्थित दुर्गा मंदिर में महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा, जिसमें दर्जनों श्रद्धालु आरती व महाप्रसाद में शामिल होंगे. 16 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार की शाम क ो महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. इसको लेकर समिति के सदस्य मनीष कुमार मिश्र, साईं भक्त मिक्की, अभिषेक मिश्रा, चंद्रहास, कन्हैया मिश्रा, छोटू बाबा, उमेश कुमार, राजेश केसरी, संतोष यादव तैयारी में जुटे हुए हैं.