हिंदी व रसायन के सवाल रहे आसान

सीबीएससी 10वीं व 12 वीं की परीक्षा-दसवीं में दो व 12 वीं में नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित संवाददाता.गोपालगंजगुरुवार को परीक्षा केंद्र से निकल रहे दसवीं के परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी थी. सभी एक-दूसरे को कह रह थे, हिंदी तो हंसी-मजाक में निकल गया. वहीं, 12 वीं के परीक्षार्थियों ने रसायन को आसान बताया. 10 वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:03 PM

सीबीएससी 10वीं व 12 वीं की परीक्षा-दसवीं में दो व 12 वीं में नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित संवाददाता.गोपालगंजगुरुवार को परीक्षा केंद्र से निकल रहे दसवीं के परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी थी. सभी एक-दूसरे को कह रह थे, हिंदी तो हंसी-मजाक में निकल गया. वहीं, 12 वीं के परीक्षार्थियों ने रसायन को आसान बताया. 10 वीं के परीक्षार्थियों ने हिंदी कोर्स ए तथा कोर्स बी की परीक्षा दी. वहीं, 12 वीं के परीक्षार्थियों ने केमिस्ट्री की परीक्षा दी. जिले में सैनिक स्कूल, हथुआ तथा डीएवी पब्लिक स्कूल, थावे में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. थावे में 10 वीं के हिंदी कोर्स ए में 283 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि दो अनुपस्थित रहे. वहीं, हिंदी कोर्स बी में 215 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. यहां 10 वीं की परीक्षा इंपेरियल स्कूल और चैतन्य गुरुकुल के छात्र परीक्षा दे रहे हैं. वहीं, 12 वीं की परीक्षा में 127 परीक्षार्थी शामिल हुए और नौ अनुपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version