बीडीओ ने जूस पिला कर तोड़वाया अनशन

डीजल अनुदान का वितरण शुरूफोटो 27कटेया. अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थिति विद्रोही वट के नीचे कौशल किशोर मिश्र अपने साथियों के साथ अनशन पर गुरुवार को बैठ गये. उनके समर्थन में लोग भी आने लगे. लेकिन कुछ ही घंटों में प्रशासन द्वारा सभी मांगों को मानने का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

डीजल अनुदान का वितरण शुरूफोटो 27कटेया. अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थिति विद्रोही वट के नीचे कौशल किशोर मिश्र अपने साथियों के साथ अनशन पर गुरुवार को बैठ गये. उनके समर्थन में लोग भी आने लगे. लेकिन कुछ ही घंटों में प्रशासन द्वारा सभी मांगों को मानने का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करा दिया गया. बीडीओ ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन को तोड़वाया. साथ ही सोहनरिया उपस्वास्थ्य केंद्र की जांच की तथा वहां सप्ताह में दो दिन चिकित्सक बैठाने की बात कही. वहीं, प्रखंड कार्यालय द्वारा किसानों को डीजल अनुदान सुबह से ही वितरण किया जाने लगा. इसके लिए बीडीओ धीरज कुमार दूबे ने कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मियों से प्रखंड की सभी पंचायतों की रिपोर्ट मांगी है. अनशनकारी श्री मिश्र ने बताया कि बैंक द्वारा किसानों के साथ भेदभाव, किसानों को खाद-बीज की अनुपलब्धता, स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की बहाली तथा रेफरल अस्पताल में मरीजों के साथ हो रही मनमानी के खिलाफ अनशन शुरू किया गया है. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, अनशन जारी रहेगा. मौके पर वरुण शुक्ल, बबलू मदेशिया, हरेराम गिरी, सिकंदर अली, ओमप्रकाश पाठक, धनश्याम दूबे सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version