सासामुसा में खुली पीएनबी की शाखा

प्रखंड की 31 पंचायतों को मिलेगा सीधे लाभफोटो न.26संवाददाता. सासामुसासासामुसा बाजार में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का उद्घाटन बैंक के मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा और फिल्ड महाप्रबंधक एसके मल्लिक ने किया. महाप्रबंधक ने बैंकिंग सुविधा और आकर्षक योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. वहीं, शाखा प्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय ने खाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

प्रखंड की 31 पंचायतों को मिलेगा सीधे लाभफोटो न.26संवाददाता. सासामुसासासामुसा बाजार में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का उद्घाटन बैंक के मंडल प्रमुख केएनआर वर्मा और फिल्ड महाप्रबंधक एसके मल्लिक ने किया. महाप्रबंधक ने बैंकिंग सुविधा और आकर्षक योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. वहीं, शाखा प्रबंधक सुरेंद्र उपाध्याय ने खाता खोलने के आसान नियमों, आवास, कृषि तथा होम लोन की भी जानकारी दी. दाता मार्केट में खुले इस बैंक में एटीएम सुविधा भी उपलब्ध है. इस शाखा के खुलने से प्रखंड की 31 पंचायत के लोगों को फायदा होगा. मौके पर धर्मनाथ सिंह, शक्ति नारायण सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, टाइगर पंडित, रोहित पांडेय, शंभु प्रसाद, कृष्णा पंडित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version