बहू ने लिया नामांकन वापस, ससुर मैदान में
सिधवलिया. करसघाट पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के अंतिम दिन बहू ने ससुर के पक्ष में अपना नामांकन वापस कर लिया. नामांकन वापस होने के साथ ही ससुर वैद्यनाथ पांडेय अब चुनाव मैदान में हंै. बता दें कि करसघाट पैक्स चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए बहू उषा देवी ने अपना […]
सिधवलिया. करसघाट पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के अंतिम दिन बहू ने ससुर के पक्ष में अपना नामांकन वापस कर लिया. नामांकन वापस होने के साथ ही ससुर वैद्यनाथ पांडेय अब चुनाव मैदान में हंै. बता दें कि करसघाट पैक्स चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए बहू उषा देवी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. नामांकन वापस होते ही अब चुनाव रंग पकड़ने लगा है.