शहर में बाइक से आगे निकली स्कूटी
गोपालगंज : स्कूटी एक बार फिर लोगों की पसंद बनती जा रही है. पिछले दो साल में जहां बाइक की बिक्री में सिर्फ 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, वहीं स्कूटी में 31 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. यह महिलाओं के साथ ही पुरुषों की भी पसंद बनती जा रही है. […]
गोपालगंज : स्कूटी एक बार फिर लोगों की पसंद बनती जा रही है. पिछले दो साल में जहां बाइक की बिक्री में सिर्फ 3.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, वहीं स्कूटी में 31 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. यह महिलाओं के साथ ही पुरुषों की भी पसंद बनती जा रही है. लोग स्टाइलिश लुक, तेज रफ्तार और अच्छे माइलेज के लिए बाइक को पसंद करते रहे हैं.
अब नयी स्कूटी में भी इन सारी सुविधाओं और आराम के चलते इसकी बिक्री में तेजी आ गयी है. इसमें कई बड़ी कंपनियों की आधुनिक स्कूटी शामिल हैं. जिले में कार एवं बाइकों की बिक्री लगातार घट रही है. विभिन्न कंपनियों की स्कूटी शहर की सड़कों पर महिलाओं को चलाते देखा जा रहा है.
वाहनों की बिक्री में सिर्फ छह प्रतिशत की बढ़त
गोपालगंज डीटीओ में सभी तरह के वाहनों को अलग-अलग 11 कैटेगरी में रजिस्टर्ड किया जाता है. सभी कैटेगरी में वर्ष 2013 की अपेक्षा 2014 में मामूली बढ़त दर्ज हुई है. वर्ष 2013 में जहां कुल 23633 वाहन रजिस्टर्ड हुए थे. वहीं, 2014 में 31048 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ. यानी 7415 वाहन ज्यादा बिके, जो 2013 की अपेक्षा सिर्फ 26 प्रतिशत ही ज्यादा थे.