शिक्षा ही मोक्ष प्राप्ति का माध्यम है : श्री देव

संवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के महुअवां निवासी शिवनाथ प्रसाद यादव के निवास पर संत कृपाल नगर सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भगवत ज्ञान यज्ञ में कथावाचक स्वामी विद्यानंद जी महाराज के शिष्य गणेश झा, देव वर्मा, डॉ सतीश जी महाराज ने विद्या मोक्ष प्राप्त करने का माध्यम पर रोचक चर्चा करते हुए बताया कि उत्तम ज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 5:02 PM

संवाददाता. बैकुंठपुरप्रखंड के महुअवां निवासी शिवनाथ प्रसाद यादव के निवास पर संत कृपाल नगर सत्संग समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भगवत ज्ञान यज्ञ में कथावाचक स्वामी विद्यानंद जी महाराज के शिष्य गणेश झा, देव वर्मा, डॉ सतीश जी महाराज ने विद्या मोक्ष प्राप्त करने का माध्यम पर रोचक चर्चा करते हुए बताया कि उत्तम ज्ञान प्राप्ति ही मोक्ष प्राप्त करने का माध्यम है. जीविका प्राप्त की जा सकती है लेकिन विद्या उससे बढ़ कर है. दोनों के अंतर को समर्थन की नितांत जरूरत है. विद्या के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास होता है. मानव के चरित्र का उत्थान होता है. मौके पर संतों ने शिव पार्वती विवाह की कथा सहित प्रवचन का अमृतपान करायी. उन्होंने बताया भक्त भक्ति के माध्यम से भागवत तक पहुंच सकता है. मौके पर बाबा जयगुरु देव, सतनामी संत समागम व सनातन धर्म में आस्था रखनेवाले अनेक धर्मावलंबी संत मौजूद थे. प्रमोद तिवारी, मनोज दास, सनोज शुक्ला, कृष्णकांत सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version