डीइओ ने किया हेडमास्टर को निलंबित, शिक्षक भी हटेंगे
संवाददाता. गोपालगंजप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, हमीदपुर अनुसूचित जाति के टोले के हेडमास्टर को डीइओ अशोक कुमार ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कार्यरत कई शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव को निर्देशित किया है. स्कूल से शिक्षकों को गायब रहना, स्कूल का भवन निर्माण कार्य अधूरा, छात्रवृत्ति राशि वितरण न […]
संवाददाता. गोपालगंजप्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, हमीदपुर अनुसूचित जाति के टोले के हेडमास्टर को डीइओ अशोक कुमार ने निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कार्यरत कई शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव को निर्देशित किया है. स्कूल से शिक्षकों को गायब रहना, स्कूल का भवन निर्माण कार्य अधूरा, छात्रवृत्ति राशि वितरण न होना, एमडीएम संचालन न होना तथा बालपंजी संधारण नहीं होने की शिकायत आम आदमी पार्टी के प्रखंड संयोजक नीरज कुमार सिंह ने डीएम से की थी. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल की जांच की गयी. आरोप सही पाया गया है. शिक्षा के मौलिक अधिकार से बच्चों को वंचित रखने तथा लापरवाही के साथ स्कूल में गुटबाजी करने के आरोप में प्रशासनिक दृष्टिकोण से हेडमास्टर विनय कुमार मांझी को निलंबित कर शिक्षकों के स्थानांतरण का आदेश हुआ है.