छात्रों को आग से बचाव की दी गयी जानकारी

पटना से आयी टीम ने दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण थावे में आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम फोटो न. 8 संवाददाता. थावे थावे प्रखंड की गवंदरी में शुक्रवार को सेमिनार आयोजित कर छात्रों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. पटना से आये नवनिर्माण सहयोग सोसाइटी के अधिकारियों ने बेहतर प्रशिक्षण दिया. छात्रों को मशीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 6:02 PM

पटना से आयी टीम ने दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण थावे में आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम फोटो न. 8 संवाददाता. थावे थावे प्रखंड की गवंदरी में शुक्रवार को सेमिनार आयोजित कर छात्रों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. पटना से आये नवनिर्माण सहयोग सोसाइटी के अधिकारियों ने बेहतर प्रशिक्षण दिया. छात्रों को मशीन के माध्यम से प्रैक्टिकल कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल 50 छात्रों को आपातकालीन स्थिति में आग से निबटने की जानकारी दी गयी. संस्था के डायरेक्टर शिल्पी गुप्ता ने बताया कि छात्रों को फायर ब्रिगेड के बारे में जानकारी दी गयी. इसके साथ ही आग लगने के बाद उससे निबटने के लिए फायर फाइटिंग से जुड़े हर प्रकार की ट्रेनिंग फायर कंट्रोल स्पेशलिस्ट द्वारा दिया गया, ताकि प्रशिक्षण पाकर छात्र विकट परिस्थिति में आग को आसानी से बुझा सके. इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कुमार, महेंद्र कुमार, दीपक कुमार के अलावे शैक्षणिक संस्थान के शिक्षक समेत काफी संख्या में छात्र शामिल रहें.

Next Article

Exit mobile version