जेब में एटीएम कार्ड, पासबुक घर में, फिर भी गायब हो गये रुपये
मीरगंज के व्यवसायी ने करायी प्राथमिकी 82 हजार रुपये कर ली अवैध निकासी साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज बैंक ऑफ इंडिया शाखा का था उपभोक्ता संवाददाता. गोपालगंज शहर में साइबर क्राइम इन दिनों बढ़ गया है. साइबर अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन विफल हो रही है. साइबर क्राइम का जाल इस कदर […]
मीरगंज के व्यवसायी ने करायी प्राथमिकी 82 हजार रुपये कर ली अवैध निकासी साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज बैंक ऑफ इंडिया शाखा का था उपभोक्ता संवाददाता. गोपालगंज शहर में साइबर क्राइम इन दिनों बढ़ गया है. साइबर अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन विफल हो रही है. साइबर क्राइम का जाल इस कदर फैला है कि घर पर रखी पासबुक व जेब में एटीएम कार्ड, फिर भी खाते से पैसे गायब हो जा रहे हैं. मीरगंज के एक व्यवसायी के साथ ऐसा ही मामला सामने आया है. सीवान जिले के मुफस्सिल थाने के सियाड़ी गांव निवासी गजेंद्र कुमार पर्वत की दुकान मीरगंज में है. मीरगंज स्थिति बैंक ऑफ इंडिया में उनका खाता है. तीन और सात मार्च को उनके खाते से दो बार में 81 हजार 923 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. पैसा निकासी जब की गयी, तब उनका एटीएम कार्ड जेब में था. पासबुक उनके घर पर रखा गया था. फिर भी उनके खाते से पैसा गायब हो गया. बैंक में जांच कराने के बाद पैसों की निकासी करने का मामला सामने आया. मीरगंज थाने में पीडि़त व्यवसायी ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
