विद्युतीकरण रोकने पर मामला हुआ दर्ज
मीरगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के जिगना गोपाल गांव में विद्युतीकरण के लिए पोल लगाया जा रहा था तो दो लोगों ने जबरन काम को रोक दिया. गांव के सुरेंद्र सिंह तथा रंजीत सिंह ने यह कह कर काम रोक दिया कि पोल उनके घर के सामने नहीं गाड़ा जाये. समझाने के बावजूद न मानने पर […]
मीरगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के जिगना गोपाल गांव में विद्युतीकरण के लिए पोल लगाया जा रहा था तो दो लोगों ने जबरन काम को रोक दिया. गांव के सुरेंद्र सिंह तथा रंजीत सिंह ने यह कह कर काम रोक दिया कि पोल उनके घर के सामने नहीं गाड़ा जाये. समझाने के बावजूद न मानने पर काम करा रहे रवि कुमार राय ने विभाग को सूचना दी. इसके बाद विद्युत एसडीओ जितेंद्र कुमार ने मीरगंज थाने में मामला दर्ज कराया.