मैट्रिक परीक्षा व्हाट्स एप पर होगी प्रशासन की नजर
इंटर परीक्षा में वायरल हुआ था प्रश्नोत्तरडीएम ने सोशल साइट पर बरती सख्तीउड़नदस्ता टीम हर 10 मिनट पर करेेगी जांचसंवाददाता. गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा आगामी 17 मार्च से शुरू हो रही है. इसमें जिला प्रशासन ने व्हाट्स एप पर नजर रखने का निर्देश दिया है. डीएम कृष्ण मोहन ने परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी मजिस्ट्रेट और अधिकारियों […]
इंटर परीक्षा में वायरल हुआ था प्रश्नोत्तरडीएम ने सोशल साइट पर बरती सख्तीउड़नदस्ता टीम हर 10 मिनट पर करेेगी जांचसंवाददाता. गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा आगामी 17 मार्च से शुरू हो रही है. इसमें जिला प्रशासन ने व्हाट्स एप पर नजर रखने का निर्देश दिया है. डीएम कृष्ण मोहन ने परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी मजिस्ट्रेट और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे व्हाट्स एप और सोशल मीडिया के प्रति सजगता बरतें. कहीं से भी प्रश्नों का उत्तर वायरल हो सकता है. ऐसे स्थिति में परीक्षा रद्द भी हो सकती है. ऐसी स्थिति न आवे इसलिए चौकसी बरतें. साथ ही शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है कि नकल माफियाओं की पूरी जानकारी रखें, ताकि जरूरत पड़े तो त्वरित कार्रवाई की जा सके. ध्यान रहे कि गत 18 फरवरी को इंटर की परीक्षा के दौरान व्हाट्स एप पर विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर वायरल हो गये थे. इसके कारण डीएम को परीक्षा रद्द करने का फैसला लेना पड़ा था. दुबारा एक मार्च को बच्चों को परीक्षा छपरा में जाकर देना पड़ा. मैट्रिक परीक्षा में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न हो इसलिए प्रशासन अभी से ही ऐसी सजगता बरत रहा है.