सलेमपुर में कटाव जारी

बैकुंठपुर : प्रखंड के फैजुल्लाहपुर स्थित सलेमपुर गांव में गंडक नदी का कटाव जारी है. पूर्व में सुरक्षा के लिए वाटर प्रूफ बोरी लगा कर कटाव निरोधी कार्य किये गये हैं. तेज गति से कटाव हो रहा है. लगायी गयी बोरी के बगल से सुरंग बनता जा रहा है. ऐसी स्थिति में सुरक्षा पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:02 AM

बैकुंठपुर : प्रखंड के फैजुल्लाहपुर स्थित सलेमपुर गांव में गंडक नदी का कटाव जारी है. पूर्व में सुरक्षा के लिए वाटर प्रूफ बोरी लगा कर कटाव निरोधी कार्य किये गये हैं. तेज गति से कटाव हो रहा है. लगायी गयी बोरी के बगल से सुरंग बनता जा रहा है. ऐसी स्थिति में सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगा है. जिन लोगों के घर नदी के किनारे में है उनके घर डूबते जा रहे हैं. स्थिति हर दिन लगातार बिगड़ती जा ही है.

जल स्तर कम हो तो कटाव का तांडव शुरू है. इसके कारण तबाही गांव में अफरातफरी मची हुई है. कटाव के कारण पिछले तीन दिनों में तकरीबन दो दर्जन घरों को अपनी आगोश में ले लिया है. बेघर होकर लोग दरदर की ठोकर खा रहे हैं.

गोरख राय के घर के पास राजंती कुंवर, बिहारी राय, भरत राय, मुस्मात भूखली, उमेश राय, गोपीचं राय, सिकंदर राय , रवींद्र राय, सुदर्शन राय, विश्वनाथ सहनी, दिनेश सहनी, अनिरुद्ध सहनी, डोलन सहनी, रिखई सहनी, सुरेंद्र सहनी आदि ग्रामीणों के घर कटाव में जा चुके हैं.

प्रशासन की तरफ से इन्हें समुचित राहत मुहैया नहीं कराने की वजह से इनके परिवार में भुखमरी की स्थिति है. हालांकि सीओ वकील सिंह ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य तीव्र कर राहत दिलाने का प्रयास जारी है. तटबंधों पर चौकसी बरती जा रही है.

* दो दर्जन घर डूबे

* पीड़ितों को नहीं मिली राहत

* तटबंधों पर बरती जा रही है चौकसी

Next Article

Exit mobile version