ममता कर्मियों को एक साल से नहीं मिला वेतन
गोपालगंज . सदर अस्पताल में कार्यरत ममता कर्मियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है. वेतन के अभाव मेंे कर्मियों के समक्ष भुखमरी उत्पन्न हो गयी है. वेतन के लिए ममता कर्मी सिविल सर्जन से लेकर डीएम के पास तक गुहार लगा चुकी हंै. स्वास्थ्य विभाग अबतक वेतन मुहैया करा नहीं सका है. […]
गोपालगंज . सदर अस्पताल में कार्यरत ममता कर्मियों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है. वेतन के अभाव मेंे कर्मियों के समक्ष भुखमरी उत्पन्न हो गयी है. वेतन के लिए ममता कर्मी सिविल सर्जन से लेकर डीएम के पास तक गुहार लगा चुकी हंै. स्वास्थ्य विभाग अबतक वेतन मुहैया करा नहीं सका है. सदर अस्पताल में कुल 32 ममता कर्मी कार्यरत हैं. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य समिति को निर्देश दिया गया. राशि आते ही भुगतान कर दी जायेगी.