हथुआ. 17 मार्च से आयोजित होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हंै. परीक्षा को लेकर हथुआ के आठों केंद्रों पर छात्रों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है. सभी केंद्रों पर सीट प्लानिंग का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं, कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. परीक्षा के दौरान वीक्षकों की तैनाती के लिए सभी केंद्रों पर योगदान किया जा रहा है. नकलचियों से निबटने के लिए प्रशासन ने सभी केंद्राधीक्षकों को दिशा-निर्देश भी दे दिये हैं. सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. एसडीएम कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट एवं उड़नदस्ता टीम लगायी गयी है.
हथुआ में परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी
हथुआ. 17 मार्च से आयोजित होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हंै. परीक्षा को लेकर हथुआ के आठों केंद्रों पर छात्रों को बैठने की व्यवस्था की जा रही है. सभी केंद्रों पर सीट प्लानिंग का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं, कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है