हथुआ कॉलेज में लिया गया स्वच्छ भारत का संकल्प
फोटो ई-14बिहार दिवस पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम व परिचर्चा संवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज में क ॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के साथ मिल कर कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया. प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडेय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने अपने आसपास के परिवेश को साफ – सुथरा रखने एवं सफाई को लेकर अपने घर, गांव में स्वच्छता अभियान […]
फोटो ई-14बिहार दिवस पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम व परिचर्चा संवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज में क ॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के साथ मिल कर कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया. प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडेय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने अपने आसपास के परिवेश को साफ – सुथरा रखने एवं सफाई को लेकर अपने घर, गांव में स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सहित डॉ सीपी सिंह, प्रो जयकुमार सिंह, डॉ सरफराज अहमद ने बच्चों को संबोधित करते हुए सफाई के महत्व को समझाया. वक्ताओं ने कहा कि आसपास के परिवेश के अलावा अपने मस्तिष्क को भी साफ रखना है, तभी हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. साथ ही बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बिहार के विकास में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के योगदान पर भी परिचर्चा करने का निर्णय लिया गया. परिचर्चा कॉलेज के सभी विभागों में आयोजित किया जायेगा. मौके पर प्रो अरशद मसूद हाशमी, प्रो ब्रहमदेव मंडल, डॉ सरफराज अहमद, डॉ मनोज कुमार, प्रो राजेश्वर बैठा, प्रो महेश चौधरी, डॉ शाहनवाज नज्मी, हरेराम पांडेय, पन्नालाल आदि थे.
