डायन बता कर विधवा भाभी का हड़पना चाहता था जमीन

फोटो ई-13पोल खुलने पर पैरों पर गिर कर माफी मांगा संवाददाता, मीरगंजजमीन के लालच ने अपना ही देवर इस कदर लालची बन गया कि अपनी विधवा भाभी को डायन बता कर गांव में बदनाम कर दिया. साथ ही मारपीट का झूठा केस न्यायालय में दायर कर अपने भतीजे, भतीजियों को फंसाने की कोशिश भी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:02 PM

फोटो ई-13पोल खुलने पर पैरों पर गिर कर माफी मांगा संवाददाता, मीरगंजजमीन के लालच ने अपना ही देवर इस कदर लालची बन गया कि अपनी विधवा भाभी को डायन बता कर गांव में बदनाम कर दिया. साथ ही मारपीट का झूठा केस न्यायालय में दायर कर अपने भतीजे, भतीजियों को फंसाने की कोशिश भी की. यह तो भला हो हथुआ के एसडीपीओ का जिसने गहराई जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया. मामला जिगना गांव का है जहां पर कथित तांत्रिक रामा जी चौहान थोड़ी सी जमीन के लिए अपने परिजनों समेत विधवा भाभी कलावती देवी को जम कर पीटा तथा बचाने आये पुत्री चुन्नी कुमारी व छोटी भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो कोर्ट में उलटे शिकायत कर विधा भाभी कलावती कुंवर, बेटी सविता देवी व चुन्नी कुमारी, धन्नु कुमार, दामाद धर्मेंद्र महतो, रंजीत व सचिन पर झूठा केस लाद दिया. एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद के द्वारा गहन जांच के बाद आरोपी रामाजी महतो ने सारी गुनाहों को कबूल करि लया तथा विधवा भाभी के पैरों पर गिर पड़ा तथा माफी मांगने लगा. पर करतूतों से तंग आई भाभी ने माफी देने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version