बिजली के लिए ग्रामीणों ने जाम की सड़क

सासामुसा-बनियाछापर मुख्य सड़क किया जाम दो माह से टूट कर गिरे है तार, नहीं हुई मरम्मती विभाग की लापरवाही से ठप है बिजली आपूर्ति फोटो न. 12 – सासामुसा में सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण.संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के बनियाछापर गांव में दो माह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था विभाग की लापरवाही से ठप है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 PM

सासामुसा-बनियाछापर मुख्य सड़क किया जाम दो माह से टूट कर गिरे है तार, नहीं हुई मरम्मती विभाग की लापरवाही से ठप है बिजली आपूर्ति फोटो न. 12 – सासामुसा में सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण.संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट प्रखंड के बनियाछापर गांव में दो माह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था विभाग की लापरवाही से ठप है. रविवार को बिजली आपूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने बनियापुर के पास सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहा. ग्रामीणों का आरोप था बनियाछापर गांव में बांस के सहारे बिजली की सप्लाइ की गयी है. दो माह पहले बारिश में शॉर्ट-सर्किट से तार में आग लग गयी. इसके बाद से गांव में बिजली की सप्लाइ बाधित है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली कार्यालय में अधिकारियों से कई बार की, लेकिन, अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके कारण गांव में बिजली की आपूर्ति आज भी बाधित है. बिजली नहीं रहने पर भी विभाग की ओर से बिल भेजा जा रहा है. इससे आजिज ग्रामीण हंगामा करने लगे. हालांकि बाद में बुद्धिजीवियों ने समझा -बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं. उपभोक्ताओं में पुष्पा देवी, मालती देवी, शोभा देवी, सोना कुंवर, आशा देवी, कलपतिया देवी, एजाज हुसैन, ब्रजेश कुमार सोनी, सुनील कुमार, अनिल कुमार सोनू आलम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version