हाइकोर्ट के वकील के पेट में घोंपा भाला, संघर्ष में 14 घायल

घायल वकील की हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर मीरगंज थाने के बढ़ेया टोला बरौली में वारदात घटनास्थल पर घंटों बाद पहुंची मीरगंज पुलिस भूमि विवाद में संघर्ष, दोनों पक्ष से हुई प्राथमिकी फोटो न. 23 हथुआ अस्पताल में इलाज कराते घायल संवाददाता. हथुआ मीरगंज थाने के बढ़ेया टोला में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 PM

घायल वकील की हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर मीरगंज थाने के बढ़ेया टोला बरौली में वारदात घटनास्थल पर घंटों बाद पहुंची मीरगंज पुलिस भूमि विवाद में संघर्ष, दोनों पक्ष से हुई प्राथमिकी फोटो न. 23 हथुआ अस्पताल में इलाज कराते घायल संवाददाता. हथुआ मीरगंज थाने के बढ़ेया टोला में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प हो गयी. इस दौरान बीच-बचाव करने गये हाइकोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार रंजन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. संघर्ष में दोनों पक्षों से 14 लोग घायल हो गये. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में सभी भरती कराये गये हैं. घटनास्थल पर सूचना के घंटों बाद मीरगंज पुलिस पहुंची. गांव में दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बढ़ेया टोला में प्रदीप चौधरी के साथ उनके पड़ोसी से मारपीट हो गयी. इस दौरान संजय कुमार रंजन बीच-बचाव करने गये. इस पर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया गया. वकील के घायल होने के बाद दोनों पक्षों से फरसा व तलवारें चलनी लगीं, जिसमें प्रदीप चौधरी, कुंती देवी, छोटे कुमार, कन्हैया कुमार, मिंटू कुमार, पप्पू कुमार, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, उमाशंकर, अनूप, राजेश, अजय व दीपक कुमार घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, जिनमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से घायलों का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version