इंटर प्रैक्टिकल के सामान का वितरण शुरू
गोपालगंज. इंटर परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डीइओ कार्यालय से कॉपी सहित आवश्यक सामान की आपूर्ति करना प्रारंभ कर दिया गया है. परीक्षा समिति द्वारा भेजे गये इससे संबंधित सामान को केंद्राधीक्षक व प्रधानाध्यापक स्वयं अथवा अपने नामित प्रतिनिधि द्वारा प्राप्त कर रहे हैं. गौरतलब है कि इंटर की परीक्षा […]
गोपालगंज. इंटर परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डीइओ कार्यालय से कॉपी सहित आवश्यक सामान की आपूर्ति करना प्रारंभ कर दिया गया है. परीक्षा समिति द्वारा भेजे गये इससे संबंधित सामान को केंद्राधीक्षक व प्रधानाध्यापक स्वयं अथवा अपने नामित प्रतिनिधि द्वारा प्राप्त कर रहे हैं. गौरतलब है कि इंटर की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होकर तीन मार्च को समाप्त हुई थी. इसके लिए जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. 28620 परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्रों में 10 सदर तथा आठ हथुआ अनुमंडल में थे. परीक्षार्थियों में प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. यह परीक्षा निर्धारित कंेद्रों पर आयोजित की जायेगी. प्रधानाध्यापकों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.