गुरु में परमेश्वर का वास : दामोदर जी
श्रीमद्भागवत कथा की सात दिवसीय आयोजनफोटो न.6महम्मदपुर . प्रखंड के महम्मदपुर चौक स्थित आरपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा की सात दिवसीय आयोजन हो रहा है. आयोजन के तीसरे दिन काशी के प्रवचनकर्ता दामोदर जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा पर प्रकाश डाला. उन्होंने ब्रह्मांड तथा इसकी उत्पत्ति के बारे में बताया कि जिस […]
श्रीमद्भागवत कथा की सात दिवसीय आयोजनफोटो न.6महम्मदपुर . प्रखंड के महम्मदपुर चौक स्थित आरपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा की सात दिवसीय आयोजन हो रहा है. आयोजन के तीसरे दिन काशी के प्रवचनकर्ता दामोदर जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा पर प्रकाश डाला. उन्होंने ब्रह्मांड तथा इसकी उत्पत्ति के बारे में बताया कि जिस प्रकार गणित के प्रश्न को हल करने के लिए अल्फा, बीटा, एवं गामा का सहारा लिया जाता है. उसी प्रकार जीव एवं ईश्वर की जानकारी लेने के लिए ब्रह्मांड का सहारा माना गया है. वैसे ही देवता को प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की आवश्यकता पड़ती है. ब्रह्मांड को जानने एवं इसकी उत्पत्ति या निर्माण के लिए सात दिन, सात तारे, सात ऋतु, सात छंद, सात धातु, सात चिरंजीवी, सात ग्रह, सात सागर, सात महासागर, सात आश्चर्य, सात द्वीप, सात प्रधान नदी, सात पहाड़, सात प्रश्न, सात जन्म, सात फेरे, सात वचन, सूर्य की सात रोशनियां, सात इंद्रधनुषी रंग, स्वर्ग में नहीं पाये जाने वाले वस्तु, पृथ्वी में लगे सात खंभे तथा सात चक्र के मोक्ष के प्राप्त करने को ब्रह्मांड की कथा कहते हैं. मौके पर शिव मोहन पांडेय, मदन मोहन पांडेय, सत्येंद्र सिंह, दिनेश चौरसिया, कन्हैया महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.