महाप्रसाद के लिए उमड़ी भीड़
हथुआ सोमवार को साई मंदिर मीरगंज में महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें दूर -दराज से आये श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वही संध्या में महिलाओं ने भी साईं आरती में शामिल होकर महाप्रसाद के रूप में पुरी-सब्जी व खीर ग्रहण किया . महा प्रसाद को लेकर महिला व पुरुषों के अलग -अलग कांउटर […]
हथुआ सोमवार को साई मंदिर मीरगंज में महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें दूर -दराज से आये श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वही संध्या में महिलाओं ने भी साईं आरती में शामिल होकर महाप्रसाद के रूप में पुरी-सब्जी व खीर ग्रहण किया . महा प्रसाद को लेकर महिला व पुरुषों के अलग -अलग कांउटर बनाये गये थे. जहां साई सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने मुस्तैदी के साथ व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी. मौके पर विनोद सिंह, राजेश सिंह कुशवाहा, कृष्णा शाही , ज्योति भूषण, ेडॉ नीरज कुमार, डॉ राजीव रंजन ,रामाजी साह ,महफूज अंसारी आदि थे. व्यवस्था में सरोज कुमार रिंकू के नेतृत्व में मनोज शर्मा ,आकाश केसरी, विशाल,अनमोल केसरी ,संतोष कुमार मन्नू ,ऋषि राजकुमार,आकाश केसरी ,आलोक रंजन ,ओमनाथ मांझी ,अनूप रवि ,मोनु , आमोद ,सोनू ,मंजीत ,शुभम,हिमांशु जुटे थे .