सहकारिता से होगा स्वालंबन का प्रयास : राणा
-प्रत्येक पैक्स में बनेगा गोदाम -धान की भूसी से पैदा होगी बिजली -पैक्सों को बढ़ाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं की बैठकफोटो न.16- बैठक करते जदयू नेता.संवाददाता, गोपालगंजको-ऑपरेटिव को ऑर्गेनाइज कर गांवों का विकास संभव है. इसके लिए सरकार का प्रयास है कि सहकारिता को बढ़ावा देकर गांव के किसानों को स्वाबलंबी बनाया जाये. उक्त बातें […]
-प्रत्येक पैक्स में बनेगा गोदाम -धान की भूसी से पैदा होगी बिजली -पैक्सों को बढ़ाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं की बैठकफोटो न.16- बैठक करते जदयू नेता.संवाददाता, गोपालगंजको-ऑपरेटिव को ऑर्गेनाइज कर गांवों का विकास संभव है. इसके लिए सरकार का प्रयास है कि सहकारिता को बढ़ावा देकर गांव के किसानों को स्वाबलंबी बनाया जाये. उक्त बातें प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राणा किशोर सिंह ने पैक्स अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. सदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्हांेने कहा कि गोपालगंज मुख्यालय को को-ऑपरेटिव सर्वाधिक लाभ वाला बिहार का प्रथम है. सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पैक्स में गोदाम बने, धान की भूसी से बिजली तैयार हो और उनकी अपनी बैकिंग प्रणाली हो. इसके लिए प्रदेश के सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक पटना में की जायेगी. इस दौरान अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं ने जादोपुर में महासेतु पर टूटे हुए स्लैब का निरीक्षण किया. बैठक में देवेश सिंह, मिथिलेश सिंह, काशी नरेश यादव, पारस नाथ सिंह, ललन मांझी, विरेश सिंह, संजीव सिंह, श्री राम कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.