डाकसेवकों ने किया संचार मंत्री का पुतला दहन
-केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजीआठ दिनों से डाकसेवक हैं हड़ताल परफोटो न. 14- पुतला दहन करते डाकसेवक.संवाददाता, गोपालगंजअखिल भारतीय डाक संघ के आह्वान पर आंदोलन पर उतरे डाकसेवकों ने अपनी हड़ताल को उग्र बनाते हुए सोमवार को केंद्रीय संचार मंत्री का पुतला दहन किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. डाकसेवकों […]
-केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजीआठ दिनों से डाकसेवक हैं हड़ताल परफोटो न. 14- पुतला दहन करते डाकसेवक.संवाददाता, गोपालगंजअखिल भारतीय डाक संघ के आह्वान पर आंदोलन पर उतरे डाकसेवकों ने अपनी हड़ताल को उग्र बनाते हुए सोमवार को केंद्रीय संचार मंत्री का पुतला दहन किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. डाकसेवकों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा. डाकसेवक केंद्रीय कर्मचारी घोषित करने, वेतन, सेवा शर्त में सुधार के लिए कमेटी गठित करने तथा कॉरपोरेशन प्रस्ताव वापस लेने की मांग पर डाक सेवक अड़े हैं. इधर, लगातार हड़ताल और सेवकों के कार्य बहिष्कार से डाकसेवा बाधित है. डाकसेवकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायंेगी, तबतक हड़ताल जारी रहेगी. पुतला दहन करनेवालोें में अध्यक्ष देवता उपाध्याय, केशवचंद्र वर्णवाल, अमीर प्रसाद, सुनील दत्त द्विवेदी, संतोष श्रीवास्तव, प्रभुनाथ बैठा, उदय प्रताप सिंह, वीरेंद्र मिश्र, गणेश शर्मा, कृष्ण कांत पाठक, महेंद्र सिंह, दिग्विजय त्रिपाठी सहित सभी सेवक शामिल थे.
