चालक को पीट कर रुपये छीने
बरौली . बरौली थाने के बेलसड़ गांव निवासी बस चालक हृदयानंद मांझी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल होने पर मौजूद चार हजार रुपये छीन लिया गया. गोपालगंज से माधोमठ सवारी लेकर जाने के दौरान रास्ते में घटना हुई. इस मामले को लेकर एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस […]
बरौली . बरौली थाने के बेलसड़ गांव निवासी बस चालक हृदयानंद मांझी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायल होने पर मौजूद चार हजार रुपये छीन लिया गया. गोपालगंज से माधोमठ सवारी लेकर जाने के दौरान रास्ते में घटना हुई. इस मामले को लेकर एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.