कटाव निरोधात्मक कार्यों में लाएं तेजी

गोपालगंज . कटाव निरोधात्मक कार्यों की समीक्षा डीएम कृष्ण मोहन के द्वारा सोमवार को की गयी. उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कटाव निरोधात्मक कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान सारण तटबंध पर कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें तटबंध के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:03 PM

गोपालगंज . कटाव निरोधात्मक कार्यों की समीक्षा डीएम कृष्ण मोहन के द्वारा सोमवार को की गयी. उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कटाव निरोधात्मक कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान सारण तटबंध पर कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें तटबंध के 84 किमी से 86 किमी पर चलनेवाले कार्य की समीक्षा हुई. वहीं, दीपउ छरकी की ऊंची करण एवं सुदृढ़ीकरण को लेकर निर्देश दिया गया. वहीं, सलेपुर छरकी, हसनपुर, सलेमपुर एवं टंडसपुर छरकी के ऊंचीकरण को लेकर निर्देश दिया गया. इतना हीं नहीं, पतहरा छरकी पर चलाये जा रहे कटाव निरोधात्मक कार्यों की गहन समीक्षा की गयी, जिसमें 4.90 किमी से 5.40 किमी तक चलनेवाले कार्यों की जानकारी ली गयी. वहीं, अकाली नहर से खाप मकसूदपुर तक चलनेवाले कटाव निरोधात्मक कार्यों को लेकर डीएम ने कई निर्देश दिया. कटाव निरोधात्मक कार्यों में तेजी लाये जाने को लेकर तीन सहायक अभियंता एवं छह कनीय अभियंताओं को तैनात किये जाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता एसके वर्मा को दिया गया. बैठक में बाढ़ नियंत्रक के सभी अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version