एलडीएम की फटकार पर प्रिया का साकार हुआ सपना
सेंट्रल बैंक की मनमानी की जांच में हुआ खुलासाभाजपा कार्यकर्ताओं ने वापस लिया आंदोलनप्रभात इंपैक्टसंवाददाता, बैकुंठपुरसेंट्रल बैंक की दिघवा दुबौली शाखा में बैंक अधिकारियों की मनमानी पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. सेंट्रल बैंक में लीड बैंक के प्रबंधक ने मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि बैंक प्रबंधन के कारण कई […]
सेंट्रल बैंक की मनमानी की जांच में हुआ खुलासाभाजपा कार्यकर्ताओं ने वापस लिया आंदोलनप्रभात इंपैक्टसंवाददाता, बैकुंठपुरसेंट्रल बैंक की दिघवा दुबौली शाखा में बैंक अधिकारियों की मनमानी पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. सेंट्रल बैंक में लीड बैंक के प्रबंधक ने मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि बैंक प्रबंधन के कारण कई छात्रों के भविष्य पर ग्रहण लगा हुआ है. एलडीएम की फटकार के बाद आनन – फानन में भगवानपुर गांव में भरत प्रसाद की पुत्री प्रिया कुमारी का शिक्षा ऋण मंजूर किया गया. 10 फरवरी, 2014 से प्रिया चक्कर लगा रही थी. डीआइटी देहरादून में बीटेक की छात्रा प्रिया को पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण की जरूरत थी. पैसे के अभाव में उसका सपना टूटने के कगार पर पहुंच गया था. पान के दुकानदार भरत प्रसाद की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे बेटी की पढ़ाई को पूरी करा सके. प्रभात खबर ने 14 मार्च के अंक में ‘शिक्षा ऋण देेने में बैंक की मनमानी’ शीर्षक से समाचाार प्रकाशित किया. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम कृष्ण मोहन ने एलडीएम को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इस पर एलडीएम ने सोमवार को पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. जांच में आरोप सही पाया गया. उधर, एलडीएम की जांच के बाद भाजपा ने तालाबंदी आंदोलन को वापस ले लिया है. भाजपा नेता बिरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एलडीएम के आश्वासन के बाद आंदोलन को रोका गया है.