22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में सोये बच्चे को सियार लेकर भागा

ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को बचायासियार ने किया एक दर्जन ग्रामीणों को जख्मीबैंकुठपुर अस्पताल में इलाज नहीं होने से बढ़ी परेशानीसंवाददाता. बैकुंठपुरघर में सोये बच्चे को सियार उठा कर भागने लगा. बगल में सोये परिजनों को जब पता चला कि वे बड़ी मुश्किल से सियार के चंगुल से उसे बचा पाये. घायल बच्चे […]

ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को बचायासियार ने किया एक दर्जन ग्रामीणों को जख्मीबैंकुठपुर अस्पताल में इलाज नहीं होने से बढ़ी परेशानीसंवाददाता. बैकुंठपुरघर में सोये बच्चे को सियार उठा कर भागने लगा. बगल में सोये परिजनों को जब पता चला कि वे बड़ी मुश्किल से सियार के चंगुल से उसे बचा पाये. घायल बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग सियार के काटने से घायल हो चुके हंै. पूरे इलाके में सियार का आतंक फैल गया है. लोग सियार के भय से पूरी रात सो नहीं पा रहे हैं. बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रैबीज सूई नहीं रहने के कारण काफी परेशान हंै. निजी बाजार से महंगे दाम पर इंजेक्शन खरीद कर लगवाने का मजबूर हैं. गोरौली गांव की बेबी सिंह, चुलबुल कुमारी, दुबौली के उमा देवी, पुतुल कुमारी, रेवतिथ की फतमा देवी, खजुहटट्टी गांव की नैना देवी इसी गांव के पांच वर्षीय शुभम कुमार को सियार रविवार की रात बिछावन से लेकर भागने लगा. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद उसकी जान बच सकी. वह अब भी सदमे में है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि इंजेक्शन नहीं रहने के कारण परेशानियां बढ़ी हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें